शंकाराचार्य स्वरूपानंद ने चमोली आपदा पीड़ितों के लिए ज्योतिर्मठ के द्वार खोले
ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ने चमोली में हिमस्खलन से आयी विपदा में फँसे लोगों के लिए ज्योतिर्मठ के दरवाज़े खोल दिए हैं. शंकराचार्य स्वरूपानंद ने प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग स्थित शंकराचार्य शिविर में पत्रकारों को यह जानकारी डी. इस आपदा में क़रीब दो से लोग लापता बताए जाए हैं, जबकि क़रीब दो दर्जन शाव बरामद हो चुके हैं.
हिमस्खलन के बाद आयी बाढ़ से चमोली जोशीमठ के अनेक गाँव भी प्रभावित हैं. आपदा पीड़ितों के लिए भोजन, कपड़ा और आवास की व्यवस्था एक बड़ी समस्या है. शंकराचार्य ने उत्तराखंड सरकार को भी भी आश्रम के सहयोग की सूचना भेज दी है.