समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा रामपुर से लखनऊ की ओर
समाजवादी पार्टी की 12 मार्च को रामपुर से शुरू हुई साइकिल यात्रा को आज नेता विरोधी दल विधानसभा श्री रामगोविन्द चौधरी ने बरेली के मीरगंज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सर्वश्री सुल्तान बेग पूर्व विधायक, मोहम्मद नदीम पूर्व विधायक, डॉ0 राम करन निर्मल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी, अगम मौर्य जिलाध्यक्ष बरेली, शमीम अहमद महानगर अध्यक्ष बरेली मौजूद रहे।
15 मार्च 2021 को बरेली से चलकर समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा कटरा पहुंचेगी। 16 मार्च 2021 को कटरा से शाहजहांपुर और 17 मार्च को शाहजहांपुर से राज्यसभा सांसद श्री बिशम्भर प्रसाद निषाद तथा एमएलसी एवं प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डॉ0 राजपाल कश्यप हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को अचौलियां लखीमपुर के लिए रवाना करेंगे। 18 मार्च 2021 को लखीमपुर से सीतापुर साइकिल यात्रा पहुंचेगी।
19 मार्च 2021 को नेता विरोधी दल विधान परिषद श्री अहमद हसन सीतापुर में हरी झण्डी दिखाकर साइकिल यात्रियों को रवाना करेंगे जो 20 मार्च को बख्शी का तालाब, लखनऊ पहुंचेंगे। 21 मार्च 2021 को साइकिल यात्री बख्शी का तालाब से चलकर समाजवादी पार्टी मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊपहुंचेंगे जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव उन्हें सम्बोधित करेंगे।