रियल मोबाइल नंबर छिपाकर चलाएं WhatsApp, फालतू के कॉल और मैसेज नही होंगे परेशान
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के इस्तेमाल में प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। दरअसल पेमेंट से लेकर हर तरह के काम के लिए WhatsApp का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे हर उस व्यक्ति के साथ आपका मोबाइल नंबर शेयर हो जाता है, जिसे आप जानते तक नही है। इसके चलते कई बार आपको अनजान कॉल और मैसेज परेशान करते हैं। हालांकि इस समस्या से बचा जा सकता है। आपको बता दें कि WhatsApp यूजर अपना रियर मोबाइल नंबर छिपाकर WhatsApp चला सकता है। इससे कोई भी आपको बिना वजह कॉल या मैसेज करके परेशान नही कर पाएगा।
लैंडलाइन का इस्तेमाल करके चलाएं WhatsApp
Whatsapp के रियल मोबाइल नंबर को छिपाकर चलाया जा सकता है। इसके लिए लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करना होगा। मतलब आप मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके WhatsApp चला सकते हैं। हालांकि इसके लिए यूजर को WhatsApp बिजनेस ऐप का इस्तेमाल करना होता है। मतलब आप रेग्यूलर मोबाइल नंबर पर लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल नही कर पाएंगे।
कैसे करें इस्तेमाल
यूजर लैंडलाइन मोबाइल नंबर को रजिस्टर करके WhatsApp चला सकेंगे। इसके लिए यूजर को WhatsApp बिजनेस ऐप को डाउनलोड करना होगा। WhatsApp इंस्टॉल होने के बाद यूजर को ओटीपी बेस्ड रजिस्ट्रेशन मांगेगा।
इसके बाद लैंडलाइन नंबर के साथ भारत कोड (+91) चुनें। लेकिन उससे पहले 0 हटा दें। मतलब अगर आपका मोबाइल नंबर STD कोड के साथ 0222654XXXX है, तो आपको +91222654XXXX दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको पास WhatsApp Business App की तरफ से लैंडलाइन नंबर पर ओटीटी भेजा जाएगा। फिर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा।
ओटीपी के एक्सपायर होने तक का इंतजार करें। उसके बाद Call me ऑप्शन को ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए सेलेक्ट करें।
इसके बाद यूजर को लैंडलाइन नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा। फिर यूजर को ओटीपी डालकर आगे के प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
नोट – लैंडलाइन नंबर से WhatsApp चलाने पर यूजर को एक दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल यूजर को मैन्युअली कॉन्टैक्ट अपडेट करन होंगे। हालांकि इसके अलावा रेग्यूलर WhatsApp के मुकाबले Business WhatsApp के इस्तेमाल पर आपको ऑटोमेटिक रिप्लाई जैसे कई शानदार फीचर्स मिल सकते हैं।