वाराणसी में रोजगार और सामाजिक अधिकार सम्मेलन 21 सितंबर को

रोजगार और प्रतिनिधित्व पर आंदोलन खड़ा करने पर हुई चर्चा

वाराणसी, 3 अगस्त 2025, रामकटोरा स्थित समता भवन में रोजगार और सामाजिक अधिकार अभियान की एक बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता करते हुए आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के संस्थापक सदस्य अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश में दो सवाल प्रमुख है पहला रोजगार का और दूसरा प्रतिनिधित्व का सवाल। इसको विस्तार देते हुए अखिलेन्द्र ने कहा कि समाज के अति पिछड़ों, अनुसूचित जाति व जनजाति, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए समुचित प्रतिनिधित्व व बजटीय प्रावधान किया जाए। 

प्रदेश में रिक्त पदों को भरा जाए और शिक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी की जाए। कारपोरेट घरानों की सम्पति पर टैक्स लगाकर समाज के इन वर्गों के आर्थिक संसाधनों को बढाने के लिए बजट में धन आवंटन में भी वृद्धि की जानी चाहिए। साथ ही रोहिणी आयोग की रिपोर्ट भी संसद और देश के सामने लानी चाहिए।

वर्तमान लोकतांत्रिक परिदृश्य में यह सवाल गायब है और हमारा पहला प्रयास यह होना चाहिए कि इन प्रमुख मुद्दों को राजनीति की मुख्य धारा में लाया जाए। इसके लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में समाज के विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों के राजनीतिक लोगों के साथ एक संवाद स्थापित कर उनको इन दो प्रमुख मुद्दों के लिए राजनीतिक आंदोलन खड़ा करने के लिए तैयार किया जाना चाहिए। 

वरिष्ठ समाजवादी एवं पूर्व लोकतंत्र सेनानी कुंवर सुरेश जी ने कहा कि यह दोनों मुद्दे सैद्धांतिक तौर पर आम आदमी से जुड़े मुद्दे है इस पर आंदोलन तैयार किया जाना चाहिए।

चंदौली के हाजी जोखू सिद्दीकी ने कहा कि एक ऐसा कार्यक्रम बने जिससे हम गाँवो में जाकर इन मुद्दों पर राजनीतिक लोगो को इकट्ठा कर सके।

प्रमुख समाजसेवी इंद्रजीत शर्मा जी कहा कि इन मुद्दों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सर्वसुलभता को भी जोड़ कर हम एक सम्पूर्ण दृष्टिकोण प्रस्तुत कर सकते है। मुगलसराय से पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलकधारी बिंद ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्तों का समुच्चय अगर मुद्दों पर आधारित राजनीति पर केंद्रित हो तो राजनीति सार्थक होगी।

छात्र नेता डॉ शम्मी कुमार सिह ने कहा कि इस आंदोलन से छात्र नेताओं को जोड़ कर उन्हें राजनीतिक रूप से प्रशिक्षत कर लोकतंत्र की जड़ो को मजबूत करना आवश्यक है।

अंत मे यह तय हुआ कि रोजगार और सामाजिक अधिकार अभियान के पूर्वांचल के संयोजक पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविंद सिह और सहसंयोजक कुंवर सुरेश जी एवं डॉ शम्मी कुमार सिंह रहेंगे.

मिर्जापुर जनपद के संयोजक पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह एवं चन्दौली जनपद के संयोजक के तौर पर सकलडीहा के हाजी जोखू सिद्दीकी और पूर्व जिला पंचायत तिलकधारी बिंद का नाम तय किया गया।

21 सितंबर को होगा पराडकर भवन, वाराणसी में सम्मेलन

रोजगार अधिकार अभियान के राजेश सचान मीटिंग में शामिल रहे। यह तय हुआ कि इसके लिए 21 सितम्बर 2025  दिन रविवार को एक पूर्वांचल के राजनीतिक प्रतिनिधियों का पराड़कर भवन, वाराणसी में एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन पूर्व एमएलसी अरविंद सिह ने किया।

वाराणसी में रोजगार और सामाजिक अधिकार अभियान की बैठक, 21 सितंबर को पराड़कर भवन में सम्मेलन का ऐलान, रोजगार व प्रतिनिधित्व पर जोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button