जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ करने के लिये उत्तराखंड सरकार से अनुरोध
देहरादून हवाई अड्डे का नाम आदि शंकराचार्य हवाई अड्डा करने का सुझाव
जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ करने का अनुरोध
‘स्वामिश्रीः 1008’ अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती शिष्य प्रतिनिधि ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज, ज्योतिर्मठ बदरिकाश्रम हिमालय, ज्योतिर्मठ चमोली ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खत लिखकर जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ करने का अनुरोध किया था ।
उन्होंने लिखा है, यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आपकी सरकार (आप) ने जनपद चमोली के पौराणिक एवं धार्मिक नगर जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ नगर रखे जाने का निर्णय लिया है। निश्चित रूप से यह स्वागत योग्य कदम है। हम पिछली सरकारों से भी यह अनुरोध करते रहे हैं, लेकिन यह पुनीत कार्य आपके द्वारा किया गया इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, अभिनन्दन।
इस कार्य के लिए, ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज आपकी सरकार और आपको साधुवाद व आशीर्वाद देते हैं।
हमें विश्वास है कि अब पूज्यपाद की एक और मांग देहरादून हवाई अड्डे का नाम आदि शंकराचार्य हवाई अड्डा को आप पूरा करेंगे।
क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट जी को भी पैरवी के लिये धन्यवाद। तत्कालीन नगरमहापालिका अध्यक्ष रोहिणी रावत जी को भी प्रस्ताव भिजवाने के लिये धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें: