Mobile Phone Realme X3 SuperZoom भारत में जल्द लंच हो सकता है
।91मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में रिटेल सोर्सेज के हवाले से दी है कि Realme X3 SuperZoom को भारत में 26 जून को लॉन्च किया जाएगा। पिछले महीने रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने जल्द ही फोन को भारत लाए जाने को लेकर हिंट दिया था।
Realme X3 SuperZoom की ग्लोबल लॉन्चिंग 26 मई को की गई थी. इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 120Hz डिस्प्ले, 64MP क्वॉड कैमरा और 60x जूम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें मिड-रेंज प्राइस में हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं।
यूरोपियन बाजार में Realme X3 SuperZoom के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 499 (लगभग 41,000 रुपये) रखी है। उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत काफी आक्रामक तरीके से रखी जा सकती है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये के भीतर हो सकती और ये Realme X2 Pro को रिप्लेस करेगा।
Realme X3 SuperZoom के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले, 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, लिक्विड कूलिंग सिस्टम, 64MP क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी दी गई है।
फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या कंपनी Realme X3 और X3 Pro को भी लॉन्च करेगी? इन दोनों स्मार्टफोन्स को फिलहाल किसी भी बाजार में नहीं उतारा गया है। उम्मीद है कि इनकी ग्लोबल लॉन्चिंग भारत में की जा सकती है।