RDT SHOW : बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी अब आपसे रोज़ बात करेंगे
रोज़ शाम 9.30 pm जनादेश यूट्यूब चैनल पर
RDT SHOW . लोकप्रिय यू ट्यूब चैनल जनादेश पर बुधवार को यह नया शो शुरू हुआ है.
यह शो रोज़ शाम साढ़े नौ बजे होगा.
बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी दिन भर के प्रमुख समाचार का विश्लेषण करेंगे.
वरिष्ठ पत्रकार अम्बरीश उनसे सवाल करेंगे
ख़बरों मतलब और खबर के पीछे की खबर बताएँगे.
आज के अंक में मुंबई में चल रहे घटनाक्रम कंगना रनौत , रिया चक्रवर्ती , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले, नीतीश कुमार और बिहार चुनाव पर चर्चा पर बात हुई. ये सब एक हाई कहानी के किरदार हैं.
आप इसे देखें, अपनी टिप्पणी करें, पसंद आए तो लाइक और मित्रों से शेयर भी करें.