राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी, क्या विपक्ष सरकार को घेर पाएगा?

संसद के मानसून सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच टकराव के बीच कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने विपक्षी दल के नेताओं के साथ बैठक कर मोदी को घेरने की रणनीति बनाई। उन्होंने 14 विपक्षी दलों के साथ चाय पर चर्चा की और उसके बाद साइकिल से संसद पहुंचे। इसके जरिए राहुल ने न केवल ये संदेश देने की कोशिश की कि मोदी के खिलाफ उनकी लड़ाई में विपक्षी कुनबा उनके साथ खड़ा है, बल्कि ये भी पेगासस जासूसी कांड, कोरोना प्रबंधन में कमी और किसानों के मुद्दे पर वे सरकार को घुटने टेकने को मजबूर कर देंगे? क्या है राहुल की सियासत और क्या सचमुच मोदी विपक्ष के इस दांव से घिर जाएंगे?
.
इस महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हैं, बीबीसी के पूर्व संवाददाता और राजनीतिक विश्लेषक रामदत्त त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार कुमार भवेश चंद्र.

Related Articles

Back to top button