डिजिटल झांकी के पालने में झूले राधा-कृष्ण
(मीडिया स्वराज डेस्क)
लखनऊ। अमीनाबाद के न्यू गणेशगंज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नटखट नन्द गोपाल के जन्मोत्सव पर निधिक्न में झूला झूल रहे राधा कृष्ण की मनमोहक डिजिटल झांकी को रंग बिरंगे फूलों एवं विभिन्न रंगों की झालरों व एलईडी लाइटों से सजाया गया था। वृदावंन का पीताम्बर वस्त्र, हाथ में लिए हुए बांसुरी एवं सर पर रत्नजड़ित मुकुट लगाए हुए राधा-कृष्ण का मन मोह लेने वाला श्रृंगार सभी भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। इस मौके पर आयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि इस बार बच्चों के लिए विशेष रुप से कृष्ण लीला से संबंधित 12 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रसारण किया गया। भक्त ऑनलाइन प्रसारण देख आनंदित हुए और लोगों से घरों में रहकर ही जन्माष्टमी आनंदपूर्वक मनाने की अपील की गई।