कोरोना वैक्सीन पर आम लोग क्या सोचते हैं!

कोरोना वैक्सीन लेकर आया नया साल, जैसा हम सब जानते हैं कि 2020 पूरा कोरोना में चला गया लेकिन नए साल के आगाज के साथ ही भारत के वैज्ञानिकों ने दो कोरोना वैक्सीन बना दी है. सरकार ने इन दोनों को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक मंज़ूरी दे दी है.

कोरोना वैक्सीन

1 जनवरी को कोविशील्ड और 2 जनवरी को कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली थी….
कोरोना महामारी से जारी वैश्विक जंग में वैक्सीन के स्तर पर भी भारत की भूमिका महत्वपूर्ण होने जा रही है। कई देश अब भारत से कोरोना वैक्सीन लेने की उम्मीद कर रहे हैं जैसे की मेक्सिको।
देश को अपने वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व है…

वैक्सीन की गुणवत्ता पर आम जनता की राय…

आदित्य सिद्धार्थ (स्टूडेंट)

आदित्य सिद्धार्थ

मेरा मानना कहना है कि- ” हमको सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के वैज्ञानिकों पर गर्व है, जिन्होंने इस कोरोना नामक बिमारी की वैक्सीन निकाली है। मैं धन्यवाद देना चाहूँगा हमारे प्रधान मंत्री जी को, वैज्ञानिकों को जिनकी वजह से हमें वैक्सीन मिली और इसको लगवाने के बाद अब हम अपनी आम ज़िन्दगी पर लौट सकते हैं। ” मेरी राय यह है कि कोरोना वैक्सीन सभी को निशुल्क लगना चाहिए।

CORONA Vaccine कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम और सचाई(Opens in a new browser tab)

रमेश गुप्ता (चाय की दुकान के मालिक)

रमेश गुप्ता (चाय की दुकान के मालिक)

” वैक्सीन आ गई है बहुत ख़ुशी की बात है, हमें इसका सपोर्ट करना चाहिए और हमारे वैज्ञानिकों ने जो कर दिखाया है वो बहुत ही सराहनीय है। हमारे वैज्ञानिकों की परिश्रम रंग ले आई है, मैं वैक्सीन ज़रूर लगवाऊंगा और लोगो को भी कहूँगा की आप ज़रूर लगवाएं। “

नीरज दुबे (हाउसवाइफ)

नीरज दुबे

” मेरा मानना है की हम सबको मोदीजी का सपोर्ट करना चाहिए और देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। मैं 74 साल की हूँ और मुझे ख़ुशी है कि मुझको तीसरी केटेगरी में रखा गया है वैक्सीन लगवाने के, मैं आपसब से अनुरोध करती हूँ कि आपसब भी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। “

जीशान खान (ऑफिस वर्कर)

जीशान खान

” मैं वैक्सीन ज़रूर लगवाऊंगा और लोगो को भी कहूँगा कि आप ज़रूर लगवाएं। मुझे भी अपने देश के वैज्ञानिकों पर गर्व है।”

कोरोना वैक्सीन जनता का अधिकार…

कुछ लोगों का मानना है कि पहले कोरोना का टीका मोदीजी लगवाएं फिर वो लगवाएंगे , जैसा हम सब जानते कि बहुत सारे देश फ्री में अपने देश के लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं, वैक्सीन हमारा अधिकार है , भारत से भी हम यही उम्मीद करते हैं। पूरा देश में बड़ी संख्या में जहाँ लोग भुखमरी के हालत में है, ना खाने को है और ना ही ओढने को. इस हालत में देश के आम जनता के पास पैसा कहाँ से आएगा कि वो वैक्सीन के लिए पैसा लाये और लगवाए. मेरा मानना है कि सरकार को सबको फ्री में वैक्सीन लगवानी चाहिये। -अमन गुप्ता

अमन गुप्ता

AMAN GUPTA (VLOGGER AND YOUTUBER)
MA IN JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION
GAUTAM BUDDHA UNIVERSITY, GREATER NOIDA
EMAIL ID- amanlonational@gmail.com
FACEBOOK ID- coolamano14@gmail.com
YOUTUBE ID- amanlkonational@gmail.com
Phone Number-9005148585
9540666904

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 + 12 =

Related Articles

Back to top button