Om Birla name in President Election: राष्ट्रपति पद की रेस में सबसे आगे ओम बिड़ला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का नाम अगले राष्ट्रपति के तौर पर सबसे आगे चल रहा है.

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के साथ साथ देश के राष्ट्रपति चुनाव पर भी जनता की नजर है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर देश के अगले राष्ट्रपति कौन हो सकते हैं. इस रेस में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का नाम सबसे आगे चल रहा है. बता दें कि रामनाथ कोविंद का कार्यकाल इसी साल जुलाई में समाप्त होने वाला है.

सूत्रों के मुताबिक, नवंबर अंत या दिसंबर शुरू में कोटा, राजस्थान में जन्मे ओम बिड़ला बहुत ही शालीन और अपने सौम्य व्यवहार के कारण जाने जाते हैं. ऐसे में अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्विवाद होगा, ऐसा माना जा रहा है.

हालांकि, चर्चा कोविंद को ही एक और बार राष्ट्रपति पद पर बने रहने को लेकर तैयार करने की चल रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक खुद रामनाथ कोविंद इसके लिये तैयार नहीं हैं.

इसके अलावा त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यनारायण देव आर्य का नाम भी अगले राष्ट्रपति पद की रेस में माना जा रहा है क्योंकि वे पिछड़े वर्ग से आते हैं.

इसे भी पढ़ें:

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव की रेस में बाइडन ने जीत का किया दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

sixteen + twelve =

Related Articles

Back to top button