Prayagraj News: योगी सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं ने निकाला थाली मार्च
Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में बेरोजगार युवाओं ने योगी सरकार के खिलाफ रोजगार के लिए मार्च निकाल रहे हैं.
Prayagraj News: यूपी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है योगी सरकार की मुश्किली बढ़ती जा रही है. विधानसभा 2022 के चुनाव से पहले ही बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ रोजगार के लिए मार्च निकाल रहे हैं. ये सभी अभ्यर्थी सरकार पर वैकेंसी निकालने का दबाव बना रहे हैं. बता दें कि रात को प्रयागराज (Prayagraj News) में सभी अभ्यर्थियों ने थाली के साथ योगी के खिलाफ मार्च निकाले हैं.
बेरोजगार युवाओं (Unemployed youths) ने प्रयागराज (Prayagraj ) के सड़कों पर रात में एक साथ यूपी सरकार के खिलाफ उतर आए. युवा योगी सरकार (Yogi government) से खफा है.रोजगार न मिलने और परीक्षाएं रद्द होने से युवा काफी परेशान हैं. इस रैली में सकड़ों की सख्यां में अभ्यर्थी थाली के साथ नजर आए.