कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं
खबर है कि सीनियर पुलिस अफ़सर और कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं .
उन्होंने अपने फ़ेस बुक पेज पर इसके बारे में विस्तार से लिखा है।उनका वक्तव्य खबर के अंत में दिया गया है। उन्होंने इसके लिए इंडियन पुलिस सर्विस आईपीएस से इस्तीफ़ा देकर वीआरएस के लिए आवेदन किया है. असीम अरुण के पिता श्रीराम अरुण भी आईपीएस अफ़सर थे . वह उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भी थे.
कानपुर से प्रकाशित दैनिक जागरण अखबार ने श्री अरुण को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि यह उनके लिए ईश्वरी आदेश है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें पार्टी के लिए काम करने को कहा है।
असीम अरुण 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। तीन अक्टूबर 1970 को इनका जन्म बदायूं में हुआ था। असीम की मां शशि अरुण जानी-मानी लेखिका थीं.
असीम अरुण से बात करने की कोशिश की गयी पर उनका फ़ोन व्यस्त था .
ईडी अफसर राजेश्वर भी
दिल्ली से खबर है कि ई डी के जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने लिया वीआरएस।भाजपा से लड़ सकते हैं चुनाव। साहिबाबाद सीट से लड़ सकते हैं
चुनाव।