UP: PM मोदी ने की 9 मेडिकल कॉलेजों की घोषणा, Rs.5229.96 Cr. के 30 योजनाओं का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेजों की घोषणा

उत्तर प्रदेश में चुनाव करीब हैं. अगले साल 2021 के फरवरी से मार्च महीने में यहां विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी पार्टियां जमकर तैयारियों में जुटी है. वहीं, बीजेपी भी अपनी ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही. इसी सिलसिले में आज PM मोदी पहले सिद्धार्थनगर, फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और 9 मेडिकल कॉलेज समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया.

सुषमाश्री

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, सोमवार सुबह को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर निकले. हालांकि इससे पहले वे उप्र के सिद्धार्थनगर में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने यूपी को नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात देने की घोषणा भी की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में स्थानीय मेडिकल कॉलेज समेत कुल नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया. यहां से वे बनारस के लिए निकल गए.

मोदी ने सिद्धार्थनगर में बने मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ वहीं से एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर के मेडिकल कॉलेजों का भी डिजिटल माध्यम से लोकार्पण किया. इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कुल 2,329 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

इनमें से आठ मेडिकल कॉलेज केंद्र प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत किए गए हैं, जबकि जौनपुर में मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से तैयार कराया है.

मोदी ने लोकार्पण कार्यक्रम में चित्र प्रदर्शनी तथा माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय के मॉडल को देखा. उन्होंने छायाचित्र प्रदर्शनी, बुद्ध का जीवन दृश्य एवं उत्खनित पुरास्थल कपिलवस्तु-एक झलक का अवलोकन भी किया.

इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. यह देश के किसी प्रधानमंत्री का सिद्धार्थनगर का पहला दौरा है.

बता दें कि अगले साल 2021 में ​उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं. उसे ही ध्यान में रखते हुए मोदी जनता को दिवाली और छठ के इस त्यौहारी और चुनावी मौसम में उपहारस्वरूप मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा करके पहुंचे थे.

पीएम मोदी सिद्धार्थ नगर से हेलीकॉप्टर से सीधे वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे. अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से रूबरू होने के लिए पीएम मोदी सोमवार को नवनिर्मित रिंग रोड फेज-2 के किनारे स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

इस मौके पर पीएम ने देश में हर जगह मेडिकल सुविधाओं के अभाव को लेकर चिंता जताई. साथ ही कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों से निकलने वाले डॉक्टर्स यूपी की दशा और दिशा, दोनों ही बदलकर रख देंगे. कोरोना काल के दौरान डॉक्टर्स की सेवा को याद कराते हुए उन्होंने कहा कि ये डॉक्टर्स ही हैं, जिनके पास जाकर हम अपना और बच्चों का इलाज निश्चिंत भाव से कराते हैं. अगर यही सुविधा प्रदेश के गांव गांव में होने लगें तो भला चिंता की जरूरत ही क्या रह जाएगी.

मोदी ने अपने भाषण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तारीफ की. साथ ही पिछली सपा सरकार के समय में प्रदेश के हित के लिए काम न कर पाने को लेकर भी अपनी बात रखी. इस तरह उन्होंने जनता से अपनी पार्टी और योगी सरकार के लिए वोट डालने की अपील भी कर डाली.

पीएम मोदी के भाषण को विस्तार से सुनने के लिए यहां क्लिक करें…

अपने दौरे में पीएम मोदी इस दौरान पूर्वांचल से वाराणसी की कनेक्टिविटी मजबूत करने वाली रिंग रोड, वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण सहित 28 परियोजनाओं का लोकार्पण करने यहां पहुंचे थे. जनसभा स्थल से ही मोदी ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

डेढ़ घंटे के दौरे में पीएम मोदी ने पांच हजार 190 करोड़ की 28 विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित कीं. इस दौरान देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 65 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ ​भी किया.

पीएम मोदी सिद्धार्थनगर से हेलीकॉप्टर से सीधे वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे. अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से रूबरू होने के लिए पीएम मोदी सोमवार को नवनिर्मित रिंग रोड फेज-2 के किनारे स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

सरकार ने अस्पताल को जेल बना दिया !


 
इन परियोजनाओं का पीएम करेंगे लोकार्पण

काशी में बुनियादी सुविधाओं पर्यटन, कृषि से जुड़ी तकरीबन 28 परियोजनाओं की सौगात सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने के बाद अब आमजन को समर्पित कर दी गईं. ये परियोजनाएं इस प्रकार हैं…

  • रिंग रोड फेस 2- 1011.29 करोड़ की लागत से बना राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ मार्ग.
  • वाराणसी गोरखपुर एनएच-29 पर 3509.14 करोड़ से बना वाराणसी से बिरनो गाजीपुर तक 72.15 किलोमीटर राजमार्ग.
  • कोनिया सेतु 26.21 करोड़ों रुपये की लागत से कोनिया सलारपुर वरुणा नदी पर पुल.
  • कालिकाधाम सेतु 19.14 करोड़ की लागत से निर्मित बाबतपुर कपसेठी भदोही मार्ग पर स्थित कालिका धाम पुल.
  • सड़क चौड़ीकरण वाराणसी छावनी से पड़ाव तक लागत 18.66 करोड़.
  • रामनगर में 10 एमएलडी एसटीपी और इंटरसेप्टर सीवर लाइन का लागत 72.91 करोड़.
  • वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन और नदी तट का विकास कार्य लागत 201.65 करोड़.
  • गंगा गोमती संगम स्थल कैथी में संगम घाट का निर्माण लागत 10.66 करोड़.
  • मार्कण्डेय महादेव घाट कैथी में गंगा नदी के तट पर घाट का निर्माण लागत 5.14 करोड़.
  • दशाश्वमेध घाट पर गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक का पर्यटन का विकास लागत 10.78 करोड़.
  • 11.5 घाटों का पुनरुद्धार लागत 2.02 करोड़.
  • शूलटंकेश्वर घाट पर पर्यटन विकास कार्य लागत 1.60 करोड़.
  • राजघाट से मालवीय पुल तक विकास कार्य लागत 2.74 करोड़.
  • सर्किट हाउस परिसर में अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण लागत 26.77 करोड़.
  • टाउन हॉल अंडर ग्राउंड पार्किंग व पार्क लागत 23.31 करोड़.
  •  पुरानी काशी के राज मंदिर वार्ड का पुनर्विकास लागत 13.53 करोड़.
  • पुरानी काशी के दशाश्वमेध घाट में विकास कार्य लागत 16.22 करोड़.
  • जगमबाड़ी वार्ड का विकास कार्य लागत 12.65 करोड़.
  • 8 कुंडों का सुंदरीकरण व संरक्षण कार्य लागत 18.96 करोड़.
  • चकरा तालाब का सुंदरीकरण व संरक्षण कार्य लागत 2.59 करोड़.
  • स्वर्गीय गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट मल्टीपरपरज हॉल का उन्नयन कार्य लागत 6.94 करोड़.
  • बायो सीएनजी प्लांट शहंशाहपुर गोआश्रय केंद्र में लागत 23 करोड़.
  • लाल बहादुर शास्त्री फल व सब्जी मंडी पहाड़िया का नवीनीकरण कार्य लागत 8.22 करोड़.
  • बीएचयू राजपूताना ग्राउंड में छात्र गतिविधि केंद्र लागत 27.82 करोड़.
  • बीएचयू गर्ल्स हॉस्टल 200 सिटिंग रूम का निर्माण लागत 28.78 करोड़.
  • विवेकानंद हॉस्टल के पीछे आवासीय अपार्टमेंट का निर्माण लागत 40 करोड़.
  • बीएचयू में धनराज गिरी बॉयज हॉस्टल ब्लॉक का निर्माण लागत 70. करोड़.
  • राजकीय पशु धन एवं कृषि प्रक्षेत्र आराजी लाइन का नवीनीकरण कार्य लागत 1.70 करोड़.
  • चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में आंतरिक अवस्थापना विकास कार्य लागत 10.85 करोड़
    जनसभा स्थल पर बने पांडाल में एक लाख कुर्सियां.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ten + 2 =

Related Articles

Back to top button