पेट्रोल डीज़ल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी : मिडिल क्लास को किस जुर्म की सजा मिल रही है?

भारत का मिडिल क्लास…हम. एक ऐसा तबका, जो सबसे ज्यादा संघर्ष करता है ज़िंदगी से. पर जिसे कहीं गिना नहीं जाता, क्योंकि वह चुप रहता है, सबकी सुनता है इसीलिए उसकी फ़िक्र किसी को नहीं. सरकारों को तो बिल्कुल नहीं. क्यों? क्योंकि कम से कम मौजूदा सरकार के लिए तो वह अपनी कठपुतली ही है, जो सरकार जैसा कहती है वैसा ही मान लेता है और तालियां पीटता रहता है…
लेकिन असल में मिडिल क्लास वैसा है नहीं… पर जैसा वह है, वैसा दिखता नहीं है इसी लिए हमेशा और खासतौर मे आज के दौर में और इस कोरोना काल में सबसे ज़्यादा वही भुगत रहा है, नौकरियां जा रहीं हैं उनकी, वेतन कट रहे हैं उनके… दबाव बढ़ रहा है उन पर, फिर भी सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली. ऊपर से पेट्रोल डीज़ल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर रही है. कहां जाए, क्या करे देश का मध्य वर्ग. देखिए तथ्यों पर आधारित एक विश्लेषण…

 

Related Articles

Back to top button