लंबे वक्त के बाद पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम
जानिए आपके शहर में क्या हैं कीमतें
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय बाद शुक्रवार को बढ़ोत्तरी हुई है। पेट्रोल की कीमतों में 50 दिन बाद और डीजल की कीमतों में 41 दिन के बाद आज बढ़ोत्तरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल के भाव मे 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़ोत्तरी से दिल्ली में पेट्रोल 81.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 22 फीसद की बढ़ोत्तरी से 70.68 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
पेट्रोल-डीजल के दाम पर अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल बढ़ोत्तरी के साथ 87.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल बढ़ोत्तरी के साथ 77.11 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल 84.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.17 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल 83.97 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 74.91 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 82.79 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 74.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में शुक्रवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 80.88 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 74.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल का भाव बढ़त के साथ 83.87 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.30 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल शुक्रवार को बढ़त के साथ 81.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.13 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
वहीं, चंडीगढ़ में शुक्रवार को पेट्रोल 78.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 70.43 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर नोएडा में शुक्रवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 81.75 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.23 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
पेट्रोल और डीजल कीमतों में वृद्धि पर नेटीजन्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं।
https://twitter.com/VoiceOfJustic10/status/1329646728304234496