ओमप्रकाश राजभर क्या फिर भाजपा से गठबंधन करेंगे
मंगलवार सुबह ओम प्रकाश राजभर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिले , जिसके बाद उनके बीजेपी के साथ गठबंधन करने की अटकलें शुरू हो हो गयी है .
ओम प्रकाश राजभर भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक भी हैं।
मुलाकात के बाद बाहर आए ओमप्रकाश राजभर ने एक चैनल से म��लाकात के बाद कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि दयाशंकर सिंह उनके मित्र और बड़े भाई की तरह हैं।
वह उनके साथ व्यक्तिगत काम के लिए स्वतंत्र देव सिंह से मिलने गए थे।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने बीजेपी का मंत्रीपद छोड़ा। वह बीजेपी में होते तो सांसद बनकर दिल्ली तक गए होते लेकिन बीजेपी से उनकी लड़ाई कुछ मांगों को लेकर है। यह लड़ाई पिछड़ी जाति के जातिवाद जनगणना, सामाजिक न्याय समिति की 3 साल 4 महीने से पेंडिंग रिपोर्ट को लागू करने, एक सामान शिक्षा की व्यवस्था और 33 फीसदी महिलाओं को रिजर्वेशन लागू करने की मांग को लेकर है।