93 साल की दादी के विडियो का वेब पर धमाल
इस समय एक वीडियो वेब पर धमाल मचा रहा है. यह वीडियो 93 साल की बुज़ुर्ग़ दादी का है. इस वीडियो में एक 93 साल की दादी दिखाई दे रहीं हैं जो अपने जन्म दिन पर डांस कर रहीं हैं.
यह दादी कोलकाता की रहने वाली है. दरअसल यह वीडियो उनके जन्मदिन का है, जिसमें वो ज़बदस्त डांस मूव्स करते दिख रही हैं. वह इस वीडियो में सिम्बा मूवी के गाने ‘आंख मारे’ पर डांस करती दिखाई दे रहीं हैं. वहीं दादी का वीडियो जो कोई देख रहा, उसके होश उड़ते चले जा रहे हैं.
इस वीडियो को उनके पोते गौराव साहा ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘थम्मा का 93वां जन्मदिन.’ इस पार्टी में बैलून्स, हैट और चॉकलेट केक के साथ सफ़ेद साड़ी पहने दादी का डांस सभी को कायल कर दे रहा है. इसमें दादी पूरे जोश के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. वैसे इस दौरान परिवार के बाकी लोग उन्हें चियर्स कर रहे हैं.