आज का न्यूज एजेंडा
आज मीडिया की नजर जिन खबरों पर होगी उसमें प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अयोध्या में विकास परसमीक्षा बैठक है। इसके अलावे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अपने शहर कानपुर आने की भी महत्वपूर्ण है.
एक सरसरी निगाह से देखते हैं आज का न्यूज एजेंडा
- आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में विकास को लेकर एक बर्चुअल बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ बी शामिल होंगे । साथ ही राम मंदिर न्यास से संबंधित अधिकारी और एळएंड टीसे जुड़े इंजिनियर भी शामिल होंगे।
- केन्द्रिय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक दसवीं और बारहवीं के छात्रों के साथ शाम चार बजेसंवाद करेंगे। इसमें वो सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के मुल्यांकन से संबंधित सवालों का जवाबदेंगे।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कोचिन शिपयार्ड के दौरे पर होंगे जहाँ वो वहाँ के कार्यों की समीक्षाकरेंगे।
- आज दिल्ली की सीमाओं पर फिर से किसानों का जमावड़ा शुरू होने वाला है।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाम 7.30 बजे शाही ट्रेन से कानपुर सेंट्रल पहुँचेंगे। यहाँ उनके स्वागतके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और काज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी रहेंगी। रा।ट्रपति तीन दिनकी यात्रा पर कानपुर पहुँच रहें हैं जहाँ वो अपने पुश्तैनी गाँव भी पहुँचेंगे।
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन की आज अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गृनी से मुलाकात होगी।
- बाम्बे हाई कोर्ट आज कंगना रनौत की पासपोर्ट रिन्यू करवाने संबंधित याचिका पर सुनवाई करेगी ।
- इंफोसिस आज से अपने शेयरों के लिए बाई–बैक स्कीम शुरू कर रही है। इसमें प्रति शेयर कीमत1750 रूपए तय की गई है।
पंकज चौधरी , दिल्ली
@PANCHOBH