किसान ट्रैक्टर रैली शामली से सिंधु बॉर्डर
9th JULY , 2021 , का न्यूज़ एजेंडा —
नमस्कार , …. आज 9 जुलाई , 2021 है …. …. और जिन खबरों पर हमारी नज़र होगी वो है ..
- आज से चित्रकूट में आरएसएस की बैठक शुरू होगी । इसमें संघ प्रचारकों के साथ संघ प्रमुख भी शामिल होंगे।
- उत्तर प्रदेश के शामली से किसानों की एक ट्रैक्टर रैली सिंघु बार्डर के लिए रवाना होगी।
- भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात होगी रूस के विदेश मंत्री से।
- जम्मू कश्मीर में Delimitation Commission के यात्रा का आखिरी दिन होगा।
- दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के बाहर पहलवान सागर हत्याकांड मामले में आरोपी सुशील पहलवान को कल अदालत के समक्ष पेश किया जाए।
- पाकिस्तान की कोर्ट में टिकटॉक पर सुनवाई होगी, वहां इस ऐप पर रोक लगी हुई है।
- ओलिंपिक कमेटी के चीफ थॉमस बाच टोक्यो पहुंचकर खेलों से जुड़ी तैयारियां देखेंगे।
- असाम और मिज़ोरम के बीच सीमा विवाद के समाधान के लिए आज दिल्ली में मुख्य सचिव स्तर की बैठक होगी।
- आज दिल्ली कोर्ट में पी चिदंबरम के खिलाफINX Media मनी लौंड्रिंग केस में सुनवाई होगी।
- G-20 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक आज इटली में शुरू होगी।
- विंबलडन 2021 के मेन सिंगल्स का आज सेमी फाईनल होगा।
- मौसम — आईएमडी ने दक्षिण दिल्ली,हरियाणा के गोहाना एवं रोहतक, उत्तर प्रदेश के रामपुर, चंदौसी, सहसवान और राजस्थान के नागर में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के साथ-साथ 20-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान जताया था।
पंकज चौधरी
TWITTER : @PANCHOBH