8th JULY , 2021 , का न्यूज़ एजेंडा —

 

नमस्कार , …. आज 8 जुलाई , 2021 है ….  …. और जिन खबरों पर हमारी नज़र होगी वो हैं .. 

  • प्रधानमंत्री ने आज शाम पाँच बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है  …और फिर सात बजे काउंसिल आफ मिनिस्टर्स की बैठक होगी।  
  • आज नए मंत्री मंडल के मंत्रीगण अपना कार्यभार संभालेंगे।   
  • किसान मोर्चा ने आज पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दाम का देशव्यापी विरोध करने का ऐलान किया है। राकेश टिकैत ने ट्वीट किया है कि 8 जुलाई को देशभर में किसान सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रदर्शन करेंगे।  
  • गृह मंत्रालय के पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की आज बैठक होगी।  
  • राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद और पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा गठित टीम के सदस्य पीड़ितों से बातचीत करने के लिए आज मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगे। 
  • वाईएस शर्मिला आज अपनी एक क्षेत्रीय पार्टी “ वाई एस तेलंगाना पार्टी “ लांच करने जा रही हैं। 
  •  दिल्ली हाई कोर्ट ने ट्वीटर को आज Resident Grievance Officer नियुक्त करने को कहा है ।  

 

पंकज चौधरी  

TWITTER : @PANCHOBH  

Leave a Reply

Your email address will not be published.

15 + five =

Related Articles

Back to top button