नयी शिक्षा नीति : सरकारी शिक्षा की बारह बजाते रहिये
वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी के यूट्यूब चैनल अनब्रेकिंग पर नयी शिक्षा नीति पर चर्चा हुई। राजेंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसे समय में नयी शिक्षा नीति पर मुहर लगायी गयी है जब इस पर पर्याप्त चर्चा के हालात नहीं हैं। श्री तिवारी ने कहा कि कुछ पाश्चात्य देशों की कुछ बातों को हमारी शिक्षा नीति में शामिल भर कर देने से हमारी शिक्षा का कबाड़ा ही हो सकता है।