NCB ने कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर पर मारा छापा
बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं कई बड़े नाम अभी भी इस केस में जुड़ते नजर आ रहे हैं। इस केस में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मामला रहा है ड्रग्स एंगल। इसकी जांच काफी लंबे समय से जारी है। वहीं अब इसकी गाज ‘द कपिल शर्मा शो’ की कमीडियन भारती सिंह पर गिरी है। जी हां, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का छापा कमीडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर पर पड़ा है।
भारती सिंह का नाम इस केस में शामिल होना उनके फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला रहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है, ‘मुंबई में कमीडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का छापा पड़ा है।’
बता दें कि ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच करने को लेकर एनसीबी की टीम भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के फ्लैट तक पहुंच चुकी है। वहीं उनसे इस केस से जुड़े कई पहलुओं पर सवाल किए जाएंगें।