मेरे गार्डेन में Rose Apple- बृजलाल
मेरे गार्डेन में Rose Apple जो SYZYGIUM JAMBOS परिवार का पौधा है| यह मलेसिया, इंडोनेसिया,वियतनाम, कम्बोडिया औरभारतीय उपमहाद्वीप के देशों में पाया जाता है।यह अधिक बरसात वाले क्षेत्रों का मध्यम आकार का पेड़ है जिसके फल गुलाबी, लाल ,पीला, वैगनी, हरा रंगों में मिलता है और बहुत खूबसूरत लगता है। कम मीठा और गुणों से भरपूर इस फल में कैल्शियम,आयरन,प्रोटीन, विटामिनA भरपूर मात्रा में मिलते है। इसको जमरूद भी कहा जाता है।