मीडिया से बेरोज़गार प्रदर्शन की खबर ग़ायब क्यों? 

सुनिये देश-विदेश की महत्वपूर्ण खबरें "सुप्रभात जनादेश- अख़बारों से" 

मीडिया से बेरोज़गारों के प्रदर्शन की खबर आज  ग़ायब हो गयी।

 जनता और जन समस्याओं से जुड़ी बहुत सी खबरें आजकल अख़बारों और टीवी समाचार में जगह नहीं पाती।

बहुत सी ऐसी खबरें हैं जो लोकल एडिशन में ही रह जाती हैं।

ऐसे में पत्रकारों के साझा मंच जनादेश यूट्यूब लाइव चैनल ने सुबह दस बजे देश के कई शहरों से प्रमुख खबरों पर चर्चा की शुरुआत की है।

आज की चर्चा में दिल्ली से हरजिन्दर, कलकत्ता से प्रभाकर मणि तिवारी, रॉंची से राजेंद्र तिवारी और लखनऊ से रामदत्त त्रिपाठी तथा अम्बरीश कुमार ने मीडिया की खबरें सुनाकर विश्लेषण किया।

सुनने के लिए कृपया क्लिक करें : 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 × one =

Related Articles

Back to top button