PM से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से की बात
ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने केंद्र से बंगाल के लिये फंड की मांग की है. केंद्र से उन्होंने अपने हिस्से का पैसा मांगा है.
मीडिया स्वराज डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके मीडिया वालों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि पीएम से उनकी किन किन मुद्दों पर बातचीत हुई.
- ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने केंद्र से बंगाल के लिये फंड की मांग की है. केंद्र से उन्होंने अपने हिस्से का पैसा मांगा है.
- उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी से बीएसएफ के अधिकारों को लेकर भी चर्चा की है.
- ममता ने बताया कि कोरोना से उद्योगों का बुरा हाल है. उन्होंने पीएम मोदी को पश्चिम बंगाल में होने वाले बंगाल बिजनेस समिट में आने का न्यौता दिया और कहा कि वे आकर इस समिट का उद्घाटन करें.
- बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढाने का फैसला वापस हो. उन्होंने कहा कि यह कानून व्यवस्था और संघीय ढांचे की बात है. उन्होंने जूट उद्योग को लेकर भी पीएम मोदी से बातचीत की.
बता दें कि 30 नवंबर को ममता बनर्जी मुंबई जाएंगी. वहां ममता शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगी. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि ममता दिल्ली आई हैं तो बड़ा धमाका जरूर करेंगी, लेकिन मालूम होता है कि फिलहाल ममता धमाका करने नहीं बल्कि बड़े धमाके की तैयारी के लिये यहां पहुंची हैं.