भांजे कृष्णा के बयानों को मामा गोविंदा ने बताया बेकार
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इन दिनों अपने और अपने मामा गोविंदा के बीच हुए तकरार को खुलकर सबके सामने रख रहे हैं। वह आए दिन इंटरव्यू में कुछ ना कुछ कह रहे हैं। बीते दिनों ही दिए एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा था कि, ‘वे गोविंदा के सामने परफॉर्म नहीं कर सकते थे। उन्हें उनके सामने कॉमेडी करने में आपत्ति थी।’ इसके अलावा कृष्णा ने यह तक कहा था कि उन्हें इस बात का दुःख है कि गोविंदा उनके जुड़वा बच्चों से मिलने अस्पताल तक नहीं आए थे।
अब हाल ही में इस विवाद पर पहली बार गोविंदा ने अपना पक्ष रखा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘उनकी नजरों में कृष्णा के कई बयान छवि खराब करने वाले हैं।’ उनका कहना है, ‘मैंने जब कृष्णा की बातें सुनी, मुझे ऐसा लगा कि कई बयान तो एकदम बेकार थे। जब कृष्णा के जुड़वा बच्चे अस्पताल में थे, मैं अपने परिवार के साथ उन्हें देखने गया था। लेकिन वहां पर मौजूद नर्स ने मुझे कहा था कि कश्मीरा नहीं चाहती कि मेरे परिवार का कोई सदस्य उनसे मिले।’
इसके अलावा गोविंदा ने यह भी कहा- ‘मेरे आग्रह करने के बाद, हमे दूर से ही उन बच्चों को देखने का मौका मिल गया था। इसके बाद हम भारी मन के साथ वहां से चले गए थे।’ वहीँ गोविंदा ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का दुःख है कि कृष्णा ने मीडिया के सामने बयानबाजी की है और उनके खिलाफ काफी कुछ बोला गया।
गोविंदा ने कहा, ‘वह मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा कर उन्हें क्या हासिल होने वाला है। अब मैं उनके परिवार संग एक मर्यादा वाली दूरी बनाना चाहता हूँ। मुझे इस बात से चोट पहुँचती है कि पारिवारिक मुद्दे को मीडिया में उछाला गया है।’