श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत में सुधार
लखनऊ। मेदॉंता हॉस्पिटल लखनऊ की एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्यमें सुधार देखा गया है.
बीते दिन दिनांक 3 अक्टूबर को, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास , 84 वर्षीय , को सांस लेने में तकलीफ के चलते और पेशाब न होने और उसमे इन्फेक्शन की वजह सेICU में अयोध्या से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया।
आज दिनांक ५ अक्टूबर २०२१ को उनकी स्थिति में सुधार देखा गया, उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी कम हुआहै ,तथा उनके पेशाब के इन्फेक्शन में कमी आयी है। उनकी हालत स्थिर एवं संतोषजनक है , तथा उन्हें अभी ICU में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है ।
सायं उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM श्री केशव प्रसाद मौर्या ने मेदांता लखनऊ में आकर उनसे मिलकर उनके जल्दीस्वस्थ होने की कामना की।