लखनऊ वि वि मेधावी छात्र परिषद ने ‘नर्सरी एवं बोनसाई ‘ प्रशिक्षण कराया
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ‘ वन महोत्सव सप्ताह ‘ के अंतर्गत मेधावी छात्र परिषद तथा भूमि एवं उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘नर्सरी एवं बोनसाई प्रशिक्षण ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर एस• एन• पाण्डेय, निर्देशक,भूमि एवं उद्यान विभाग ने पौधों की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में चर्चा करते हुए मानव जीवन की प्रकृति पर निर्भरता एवं मूलभूत आवश्यकता से अवगत कराया । बोनसाई के बारे में समझाते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार पौधे के दीर्घायु होने के बाद भी उसे छोटे से गमले में संरक्षित कर सकते हैं। इनके रख- रखाव में वातावरण की भूमिका पर ज़ोर दिया । उन्होने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए बताया कि किस प्रकार मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रकार के पौधे को उपयोगी मृदा में ही रोपित करना चाहिए ।ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए पौधारोपण किस प्रकार सहायक हो सकता है ,आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वातावरण में बदलाव एक प्राकृतिक घटना अवश्य है परंतु हम भी कहीं न कहीं इसके कारक हैं ।
कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्र परिषद के छात्रों ने पौधारोपण किया । कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता छात्रकल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने किया था जिसमे अपर अधिष्ठाता छात्रकल्याण डा अलका मिश्रा एवं प्रो अमृतांशु शुक्ला सहित मेधावी छात्र परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।