लखनऊ बना सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट, तेज़ी से बढ़ रहे केस

16 July 10:16 pm

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 973 लोगो के सैम्पल टीम द्वारा लिये गये है एवं जाॅच हेतु के0जी0एम0यू0 भेजे गये। इंदिरा नगर 10 गोमती नगर विस्तार 3 विकासनगर 3 आशियाना8 निराला नगर 1 कैंट 4 मॉडल हाउस 2 अलीगंज 12 कल्याणपुर 2 राजेंद्र नगर 3 सुल्तानपुर रोड 1 उदय गंज 1 खदरा 2 रिवर बैंक कॉलोनी1 लाल कुआं 2 मानस नगर 2 चिनहट 4 हजरतगंज 4 जानकीपुरम 4 अलीगंज 11 उतरेठिया 1 फैजाबाद रोड 2 राजाजीपुरम 5 बालागंज 3 एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड 5 आलमबाग 5 एआईएम रोड 2 सीतापुर रोड 3 पुराना हैदराबाद 1 रायबरेली रोड2 कल्याणपुर 4 गोमती नगर 9 पूरब गांव 1 पीरनगर 3 मेहंदी गंज 1 मवैया एक सुशांत गोल्फ सिटी 2 गुडंबा 3 वृंदावन 2 हुसैनाबाद 1 कैसरबाग 1 ठाकुरगंज 2सुंदर बाग 1 शारदा नगर 1 टिकैत गंज 1 चौक 4 कृष्णा नगर 3 पारा 4 मोहनलालगंज 3 मड़ियाओं 4 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।आज कुल 56 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। साथ ही 68 क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने एवं 73 कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित किया गया।

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 2083 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए। वहीं राजधानी में पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए। लखनऊ में 325 कोरोना केस पाए गए हैं।

लखनऊ.राजधानी में कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है। 1559 कोविड-19 केस के साथ लखनऊ, उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। इस मामले में लखनऊ ने गाजियाबाद को भी पीछे छोड़ दिया है। बुधवार सुबह भी राजधानी में 60 केस सामने आए हैं, जो लगातार चौथे दिन आए आंकड़ों में सर्वाधिक है। अभी तक लखनऊ में कुल 5123 केस सामने आ चुके हैं। यह पूरे प्रदेश के कोरोना आंकड़ों का 14 प्रतिशत है, जिसमे 33 मौते भी शामिल हैं। पिछले एक हफ्ते में 1090 कोरोना केस का इजाफा हुआ है।

लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, लखनऊ के 38 नए हॉटस्पॉट से केस मिल रहे हैं। मंगलवार को केजीएमयू में भर्ती तीन मरीजों की मृत्यु हो गई इनमें 50 वर्षीय पुरुष अमीनाबाद निवासी है इन्हें सात जुलाई को भर्ती किया गया था। मरीज को मधुमेह वा किडनी की समस्या थी। कार्डियोपलमोनरी अरेस्ट की वजह से उनकी मृत्यु दोपहर तीन बजे के आसपास हो गई। उधर 61 वर्षीय पुरुष अलीगंज निवासी कि मंगलवार सुबह छह बजे कोरोना से मृत्यु हो गई। रोगी को 12 जुलाई की रात भर्ती किया गया था। उन्हें रुक उच्च रक्तचाप वह कोरोनावायरस डिजीज की समस्या थी। खैराबाद सुल्तानपुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने भी मंगलवार को सुबह कोरोना वायरस दम तोड़ दिया। उन्हें सोमवार को शाम भर्ती किया गया था। रोगी डायबिटीज का मरीज था। इनकी मृत्यु एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम की वजह से हो गई।

मंगलवार को कोरोना से 152 लोग संक्रमण पाए गए। इसमें आशियाना स्थित एंबुलेंस सेवा 102 के 11 कर्मचारी शामिल हैं। वही गोमतीनगर व अलीगंज में यह संक्रमण बढ़ रहा है। गोमतीनगर में 12 व अलीगंज में 10 लोग वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं। उधर अमीनाबाद में छह, चौक में पांच लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। गनेशपुर में आठ, रायबरेली रोड में पांच और जानकीपुरम में भी छह लोग पॉजिटिव मिले हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घँटों में 1656 केस रिपोर्ट हुए हैं। जिससे प्रदेश में कुल 38,130 कोरोना मरीज हो गए हैं। हालांकि प्रदेश में केस बढ़ रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इनके आंकड़े घटे हैं और उत्तर प्रदेश छठे नम्बर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में 41,581 केस पाए गए हैं और यह राष्ट्रीय तालिका में उत्तर प्रदेश से आगे है। उत्तर प्रदेश में अभी भी 13, 760 से अधिक केस सक्रिय हैं।

वर्तमान में 120 नए केसों के साथ गाजियाबाद में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 1248 पहुंच गया है, इसके बाद नोएडा का स्थान है, जहां कुल 872 हैं, इनमें सोमवार को 90 केस का इजाफा हुआ था।

आधिकारिक आंकड़ो के मुताबिक कोरोना से रिकवरी की दर 74.10 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.94 प्रतिशत है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में 2487 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इसे रैपिड एंटीजन टेस्ट की तर्ज पर किया गया है क्योंकि जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने अधिकारियों को एक दिन में करीब 3000 टेस्ट का लक्ष्य दिया है।

इसके अतिरिक्त कानपुर नगर से 83, देवरिया से 69, वाराणसी से 67, मेरठ से 57, मुरादाबाद से 56, प्रयागराज से 48, गोरखपुर से 47 और मुज्जफरनगर से 41 केस रिपोर्ट किये गए हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 24 घँटे में कोरोना संक्रमित 21लोगों की मृत्यु हो गई है। इसके चलते राज्य में अब तक 955 लोग काल के गाल में समा चुके हैं और कोरोना मृत्यु दर 2.50 प्रतिशत हो गई है।

नई मौतों में लखनऊ और प्रयागराज से तीन-तीन, वाराणसी और एटा से दो-दो, मेरठ, सहारनपुर, फिरोजाबाद, बरेली, हरदोई, कन्नौज, बलिया, झांसी, मिर्ज़ापुर, कुशीनगर और महोबा से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

कुल 24, 203 लोगों अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं सोमवार को 869 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 12, 972 पहुंच गया है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के चलते सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने मोबाइल टेस्टिंग वैन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान अधिकारियों को आर टी- पीसीआर टेस्ट की संख्या को 30 हज़ार प्रतिदिन करने को कहा है। जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 18 हज़ार से 20 हज़ार प्रति दिन करने को कहा है। उन्होंने वाराणसी, बलिया, गाजियाबाद और झांसी में सैंपल कलेक्शन तेज़ करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने सप्ताह के अंत में व्यापक सैनिटाइजेशन करने को कहा है। उन्होंने डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग करने को कहा है। उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उचित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने को भी कहा है।

(साभार: इंडियन एक्सप्रेस)

(इसका अनुवाद सुधांशु सक्सेना द्वारा किया गया है)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 × 5 =

Related Articles

Back to top button