सात फेरों के सात किस्से : एक रोचक वृत्तांत
पहली कड़ी शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे
एक झलक
मेरी पत्नी कभी-कभी हंसते हुए कह देतीं हैं कि औरों की तो लव-मैरिज होती है,पर हमारी हेट-मैरिज हुई थी। उनके पास ऐसा कहने का ठोस कारण भी है,क्योंकि हमारा विवाह मेरे माता-पिता ने मेरी अनुपस्थिति में तय कर दिया था।