वायु प्रदूषण से गर्भस्थ शिशु को भी ख़तरा
वायु प्रदूषण से गर्भस्थ शिशु को भी ख़तरा । इन दिनों दिल्ली और दूसरे तमाम शहरों में वायु प्रदूषण जानलेवा हो गया है। इस वीडियो में में डा सूर्य कॉंत बता रहे हैं कि वायु प्रदूषण कैसे – कैसे जानलेवा हो सकता है और कैसे उससे बचा जा सकता है. डा सूर्य कांत किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के श्वसन तंत्र विभाग के हेड हैं। डा सूर्य कांत साथ में यह भी बता रहे हैं कि हम किस तरह वायु प्रदूषण को कम करने में योगदान कर सकते हैं। साथ ही कैसे स्वयं को बचा सकते हैं।