कोविड महामारी में एलोपैथी और आयुर्वेद का तालमेल

कोविड-19 महामारी का क़हर जारी है . बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं . सरकार सचाई स्वीकार कर व्यवस्था सुधारने के बजाय अपनी पीठ ठोंकने और छवि सुधारने में लगी है. ऐसे में जनकल्याण के लिए लोगों को बचाव और सहज उपाय बताने के लिए आज की परिचर्चा में शामिल हैं प्रो के के द्विवेदी, डा वरेश नागरथ और डा आर अचल . संचालन कर रहे हैं पत्रकार राम दत्त त्रिपाठी.

परामर्श सम्पर्क सूत्र : 

वैद्य डा आर अचल +91 99359 05941

डा वरेश नागरथ एम डी फिजिशियन ‘ ये उप्र के पूर्वाँचल एवं प बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक है। जिनके क्लिनिक मे आयुर्वेद विभाग भी है।आयुर्वेद चिकित्सको के साथ समन्वय करके जटिल रोगो की सफल चिकित्सा करते है। इस क्रम मे समन्वित चिकित्सा  इन्होने एड्स एवं डेगूं मे अच्छा परिणाम दिया था आज भी दे रहे है इसी तरह इनकी टीम कोविड की सफल चिकित्सा भी दे रही है। एड्स पर शोध कार्य भी है।

कृपया इसे भी पढ़ें

Dr. K.K Dwivedi,  Head, Deptt. of Kaya chikitsa, Govt.P.G.Ayurveda College, S.S.University, Varanasi

Leave a Reply

Your email address will not be published.

20 − 16 =

Related Articles

Back to top button