अरे अरे … भाई कहीं भी थूक देंगे क्या ?  

लोकेश कांत त्रिपाठी

लोकेश कांत त्रिपाठी, पत्रकार, लखनऊ 

सरकार  ने कोरोना बीमारी को नियंत्रित करने के लिए अब सार्वजनिक स्थल पर थूकना अपराध घोषित  कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार अपील कर रहा है कि सार्वजनिक स्थल पर न थूकें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें। विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ थूक के संक्रमण से सैकड़ों बीमारियाँ फैलती हैं। लेकिन सवाल यह कि क्या शासन और प्रशासन की इस पहल से लोग सार्वजनिक स्थल पर थूकना छोड़ देंगे ?

मनोवैज्ञानिकों की राय

पूजा महौर, बाल मनोवैज्ञानिक, असिस्टेंट प्रोफसर, केजीएमयू 

बच्चे बड़ों से ही सीखते हैं। जब बड़े लोग सावर्जनिक स्थल पर थूकेंगे तो यही आदत बच्चे भी सीखेंगे। लोगों को अपनी आदत बदलनी होगी। गुटखा या तंबाकू की अधिकांश सामाग्री दक्षिण भारत के राज्यों में पैदा होती है लेकिन दीवारें यहां की रंगीन होती हैं। यूपी में कहीं भी थूक देने की एक आदत सी बन गई है। इसके लिए दृढ़संकल्प होने की अवश्यकता है। यह आपकी आवश्यकता और ज़िम्मेदारी दोनों ही है। मजबूत इच्छाशक्ति से ही हम सावर्जनिक स्थल को थूक से बचा सकते हैं और कोरोना के वायरस फैलने से रोक सकते हैं।

डॉ नेहा श्री श्रीवास्तव, मनोवैज्ञानिक

कहीं भी थूक देना एक बहुत ही गंदी आदत है। किसी व्यक्ति की आदत या तो उसे पुरस्कार देकर बदल सकते हैं या फिर सजा देकर। ऐसी वैश्विक महामारी जिससे हर किसी की जान को खतरा है। यह भी विदित है कि थूकने से भी यह बीमारी फैलती है। यह जानकार भी यदि कोई सार्वजनिक स्थल पर थूक रहा है ,तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। 

थूक से फैलती हैं सैकड़ों बीमारियां 

डॉ वेद प्रकाश, पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन, विभागाध्यक्ष, केजीएमयू

थूक से सभी तरह के वायरल, बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण फैलते हैं। इससे लोगों में सैकड़ों बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है। कोरोना के अलावा टीबी, निमोनिया, बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस, जुकाम, एड्स, चेचक, पोलियो, डेंगू, पीलिया और कई तरह के चर्म रोग सिर्फ थूक से फैलता है। अक्सर लोग समझते हैं कि जब हम सड़क या नाली में थूकते हैं तो इससे कैसे बीमारी फैलेगी ? लेकिन जब थूक जूते-चप्पल, मक्खी आदि से हमारे फर्श या स्पर्श वाले स्थान पर स्थानांतरित हो जाती है तो संक्रमण होना स्वाभाविक है।  

कोरोना बनाम संक्रमण

कोई भी व्यक्ति तभी संक्रमित होता है जब वायरस मुंह, नाक और आंख के जरिये उसके शरीर में प्रवेश करता है और वहां वायरस सीधे नहीं पहुँचता। यह वायरस हांथों के जरिये ही मुंह और नाक तक पहुंचता है। आपके हांथ पर एक बार में लाखों वायरस बैठ सकते हैं। ऐसे में जरा सी भी चूक से वायरस मुंह में जा सकता है। इसलिए हाथ धोने की आदत डाल लें। न केवल कोरोना काल तक, बल्कि बाद तक भी इससे आप कई अन्य बीमारियों से भी बचे रहेंगे।

क्या है नियम 

केंद्रीय गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर थूकने को आपदा प्रबंधन कानून के तहत दंडनीय अपराध बना दिया गया है। इसके साथ ही सार्वजनिक एवं कार्य स्थलों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है। 

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य विभिन्न माध्यमों से लगातार जागरूक कर रहा है कि सार्वजनिक स्थल पर न थूकें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें।

जनता की आवाज

अंकित, स्नातक छात्र    

थूकना अपना मल त्यागने जैसा है। जब मुंह में गंदगी जाएगी तो थूक तो स्वाभाविक रूप से निकलेगी लेकिन कहीं भी थूक देना गलत है। ऐसे जगह ही थूकना चाहिए जहां से संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम हो।   

विधिक तर्क 

एसपी मिश्रा, अधिवक्ता

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तो सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर दंड का प्रावधान किया है। हालांकि केंद्र सरकार के इस आदेश को विभिन्न जिलों में अलग-अलग तरह से लागू किया जा रहा है। यूपी सरकार को अपने स्पष्ट आदेशों के जरिये इसको सख्ती से लागू करवाने की आवश्यकता है।

सरकार से ज़्यादा नागरिकों को स्वयं भी जागरूक होने और समाज में माहौल बनाने की ज़रूरत है। 

सूचित करें टोल फ्री नंबर 1075

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nine − 8 =

Related Articles

Back to top button