भारत चीन सैनिक अधिकारियों की बातचीत में सेनाओं के पीछे हटने पर सहमति
(मीडिया स्वराज़ डेस्क )
भारत और चीन की सेना के बीच सोमवार को कमांडर स्तर की बैठक को दोनों पक्षों के बीच सेनाओं के पीछे हटने पर आपसी सहमति बनी. सेना के सूत्रों के अनुसार यह बैठक मोलडो में मैत्रीपूर्ण, सकारात्मक और संरचनात्मक माहौल में हुई है.दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख के सभी संघर्ष वाले क्षेत्रों में सेनाओं के पीछे हटने के निर्णय पर सहमत हैं.
चीनी अख़बार पीपुल्स डेली ने चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान के हवाले से इस बात की पुष्टि की है कि चीन और भारत की सेना के कमांडर के बीच सोमवार को दूसरी बैठक हुई है . बैठक में बातचीत के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने और तनाव को कम करने की इच्छा ज़ाहिर की गई है.
भारत और चीन की सेना के बीच 15/16 जून की रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की जान चली गई थी. चीन की तरफ़ से किसी तरह के नुक़सान की अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.