India 73rd Republic Day: 1 हजार ड्रोन की मदद से पहली बार पूरा देश भारत को नजदीक से जानेगा, वीडियो देखें

India 73rd Republic Day:  देश की राजधानी दिल्ली में विजय चौक पर पहली बार 1000 मेड इन इंडिया ड्रोन आसमान में तारों की तरह जगमगाता हुआ नजर आएगा।

India 73rd Republic Day:  देश की राजधानी दिल्ली में विजय चौक पर पहली बार 1000 मेड इन इंडिया ड्रोन आसमान में तारों की तरह जगमगाता हुआ नजर आएगा। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख हर भारतीय का दिल गदगद हो जाएगा।

इस वीडियो में सभी ड्रोन एक साथ मिलकर एक खूबसूरत दृश्य बना रहे हैं। यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि रिहर्सल के वक्त ड्रोन नेशनल वॉर मेमोरियल की तस्वीर बनाते हुए देखे जा रहे हैं। इसके अलावा लेजर शो का भी रिहर्सल किया गया है।  यह पहली मर्तबा है जब गणतंत्र दिवस के समापन समारोह के दिन एक हजार ड्रोन मिलकर देश के बारे में निराली प्रस्तुति पेश करेंगे। 29 जनवरी की शाम को पूरा देश ड्रोन के माध्यम से देश के बारे में जानेगा. ऐसा पहली बार विजय चौक पर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

19 − nine =

Related Articles

Back to top button