हर बिहारी को दिलाऊँगा उसका अधिकार : तेजस्वी यादव
पटना। राष्ट्रीय जनता के प्रमुख नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन के लिए जाने से पूर्व माता श्रीमती राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप के पाँव छूकर आशीर्वाद लिया।
नामांकन के लिए रवाना होने से पूर्व तेजस्वी ने कहा कि मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूँगा। हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूँ।
इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूँ। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ।
अगर लालू जी भाजपा से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते।
तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का डीएनए बदल जाता।
तेजस्वी ने कहा कि यदि हम सरकार बनाते हैं तो हम पहली कैबिनेट बैठक में पहला काम 10 लाख युवाओं के लिए रोजगार को मंजूरी देने का करेंगे। यह सरकारी नौकरी होगी और स्थायी होगी।
तेजस्वी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार ने हमेशा धोखा दिया है। शिक्षकों की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा।
हमारी सरकार आने पर बिहार में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की तरह समान सेवा शर्त और समान काम के लिए समान वेतन दिया जाएगा।