किसान ट्रैक्टर रैली : ज़मानत और मुचलका माँगने पर हाईकोर्ट ने जवाब माँगा
किसानों से ज़मानत और मुचलका मांगने पर हाईकोर्ट ने जवाब माँगा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है कि सीतापुर में ज़िला प्रशासन ने ट्रैक्टर मालिक किसानों से पचास हज़ार से लेकर दस लाख तक का निजी मुचलका क्यों माँगा है? सीनियर एडवोकेट आई बी सिंह से राम दत्त त्रिपाठी की बातचीत.