यूपी में कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को हरी झंडी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को हरी झंडी दे दी।

कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल उत्तर प्रदेश के दो शहरों लखनऊ और गोरखपुर में करने की अनुमति मिली है।

https://mediaswaraj.com/medical_college_gorakhpur_gets_more_facilities/

यह ट्रायल वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल होगा।

क्लीनिकल ट्रायल के लिए लखनऊ के पीजीआई को और गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज को अधिकृत किया गया है।

इन दोनों शहरों में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल किया जायेगा।

https://www.india.com/hindi-news/uttar-pradesh/up-corona-virus-more-than-7000-new-covid-19-cases-found-in-one-day-4137527/

कोरोना की यह वैक्सीन भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई है जिसके तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल होना है।

Related Articles

Back to top button