सोने में 31 रुपये का उछाल, जानिए क्या हैं भाव
रुपये में भारी गिरावट के चलते घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव में गुरुवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई है। सोने में गुरुवार को 31 रुपये का उछाल आया है।
इस उछाल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 40,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। भारतीय रुपये ने पहली बार गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले 75 रुपये के स्तर को छुआ है। गौरतलब है कि बुधवार को सोना 40,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।