सोने के वायदा कीमतों में आई तेजी, चांदी के भाव में भी उछाल, जानें क्या हैं रेट

सोने एवं चांदी के वायदा भाव में मंगलवार को तेजी का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का दाम सुबह 11:08 बजे 228 रुपये यानी 0.47 फीसद की तेजी के साथ 49,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का मूल्य 48,939 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 162 रुपये यानी 0.33 फीसद की बढ़त के साथ 49,132 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 48,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 475 रुपये यानी 0.75 फीसद की बढ़त के साथ 63,946 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 63,471 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 493 रुपये यानी 0.77 फीसद की बढ़त के साथ 64,816 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 64,323 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 12.10 डॉलर यानी 0.66 फीसद की तेजी के साथ 1,844.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का दाम 11.65 डॉलर यानी 0.64 फीसद की वृद्धि के साथ 1,839 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.17 डॉलर यानी 0.72 फीसद की तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.25 डॉलर यानी 1.03 फीसद की तेजी के साथ 24.08 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Related Articles

Back to top button