खूबसूरत चिड़ियों की दुनिया
ऐसी कला देखते तो बनती हैं, चिडियों की सुंदर पेंटिंग आपके सामने हैं, जहां एक डाल पर पीले कलर की चिड़िया बैठी हुई है।
और दूसरी पेंटिग में एक चिड़िया डाल पर बैठी है और नीचे की तरफ देख रही है।
वहीं, तीसरी पेटिंग में बहुत ही सुंदर एक चिड़िया बैठी हुई है जो हरे रंग की है।
वह अपने पीछे की तरफ देख रही है। इन सभी पेंटिंग को देख कर एसा लगता है। जैसे यह पेंटिंग नहीं बल्कि सच हैं.