बागमती संघर्ष मोर्चा की आम सभा
राजकीय बुनियादी विद्यालय कल्याणी में दिनांक 10.11.2024 रविवार को चास वास जीवनबचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा की ओर से एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ठाकुर देवेंद्र कुमार और संचालन साथी जितेंद्र यादव ने किया।
नवल किशोर सिंह, जगरनाथ पासवान, रामलोचन सिंह, प्रमोद कुमार यादव, वाहिर अंसारी, उमेश राय, पलटू राय, हुकुमदेव नारायण सिंह, केदार सिंह, राम संजीवन राय, राम अनेक राय, सुशील कुमार यादव, कुंदन सिंह, सीताराम राय, अनिल कुमार, अशोक कुमार राय,उपेंद्र प्रसाद सिंह, रामा शंकर राय,रामचंद्र राय, कैलाश राय,बुलंदर राय, रामदयाल भंडारी, सुनील सरला, मंगनू झा, मिथलेश राय, रामएकबाल राय, नारायण झा,बिरेंद्र सिंह, झरोखी राय, अरुण कुमार यादव मौजूद थे।
पर्यावरणविद एवं गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रणेता अनिल प्रकाश नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में होने वाले सेमीनार के संबंध में बात रखी। मत्स्यजीवी सहयोग समिति के नरेश सहनी ने बताया कि तटबंध नदी का अविरलता एवं जीवंतता को खत्म कर कर देती है। हमे संगठित होकर आंदोलन करना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरआत सुनील सरला, सुशील कुमार यादव के जनगीत से शुरू हुआ।धन्यवाद ज्ञापन राम सज्जन जी ने किया।