मुस्लिम बहुल इंडोनेशिया की करंसी पर थे गणेश जी

मुस्लिम बहुल इंडोनेशिया देश की मुद्रा यानी करंसी पर गणेश की तस्वीर रह चुकी है।

यह दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश है और यहां की करंसी पर गणेश भगवान की तस्वीर रह चुकी है.

मुस्लिम बहुल इंडोनेशिया और भारत की संस्कृति में कई तरह की समानताएं हैं. कहा जाता है यहां कई हिंदू देवी-देवताओं की पूजा होती है.

दरअसल मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हजारों द्वीपों पर फैले इंडोनेशिया में मुसलमानों की सबसे ज्‍यादा आबादी बसती है और यहां हिंदू धर्म का प्रभाव भी साफ़ दिखाई देता है. जी दरअसल यहां भगवान गणेश को कला और बुद्धि का भगवान मानते हैं. इस कारण से यहां की करेंसी पर पहले भगवान गणेश की तस्वीर छपा करती थी.

कहा जाता है कुछ सालों पहले ही इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था खराब हो गई थी उसके बाद अर्थशास्त्रियों ने विचार-विमर्श के बाद बीस हजार रुपिया का एक नया नोट जारी किया था, जिस पर भगवान गणेश की तस्वीर को छापा गया. वहीँ साल 1998 के बाद जारी हुए नए नोटों से भगवान गणेश की फोटो हटा ली गई है.

Related Articles

Back to top button