Flipkart Big Shopping Days Sale के दौरान iQOO 3 पर मिलेगा भारी डिस्काउंट….

प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने कुछ ही समय पहले अपना नया हैंडसेट iQOO 3 लॉन्च किया था। इस फोन को आज रात शुरू हो रही Flipkart Big Shopping Days Sale के दौरान डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। वैसे तो यह सेल 19 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगी। लेकिन Flipkart Plus मेंबर्स के लिए यह सेल आज रात 8 बजे से शुरू हो जाएगी। बाकी सभी यूजर्स के लिए रात 12 बजे से ऑफर्स को लाइव किया जाएगा। इस दौरान यूजर्स को इस फोन पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा।

iQOO 3 पर Flipkart Big Shopping Days Sale में मिलेगा आकर्षक ऑफर: अगर यूजर्स SBI कार्ड्स से पेमेंट करते हैं तो यूजर्स को 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, अगर यूजर्स फोन की पूरी पेमेंट एक साथ कर देते हैं तो उन्हें 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। अगर ग्राहक अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इसके अलावा अतिरिक्त 5,000 रुपये का एक्सचेंज अमाउंट दिया जाएगा। हालांकि, SBI-प्रीपेड पेमेंट ऑफर को एक्सचेंज ऑफर के साथ नहीं लिया जा सकेगा।

iQOO 3 की कीमत: इस फोन को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 36,990 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 39,990 रुपये है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 44,990 रुपये है। इसे क्वांटम सिल्वर और टॉरनाडो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।

iQOO 3 के फीचर्स: इसके खास फीचर्स की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का एआई सेंसर दिया गया है। यह एक प्राइमरी सेंसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ten + fourteen =

Related Articles

Back to top button