फिल्म स्टार मनोज कुमार का निधन

पुराने ज़माने के मशहूर फ़िल्म स्टार और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में 4 अप्रैल 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मृत्यु का कारण हृदय संबंधी जटिलताएँ और डीकंपेन्सेटेड लिवर सिरोसिस था।

मनोज कुमार 1937 में ब्रिटिश भारत के उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत (अब खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान) के एबटाबाद में जन्मे थे . उनका असली नाम हरिकृष्ण गोस्वामी था। देश के विभाजन के बाद, उनका परिवार दिल्ली आ गया।  

मनोज कुमार को देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के लिए ‘भारत कुमार’ के नाम से जाना जाता था। उन्होंने ‘शहीद’ (1965), ‘उपकार’ (1967), ‘पूरब और पश्चिम’ (1970), ‘क्रांति’ (1981) और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ (1974) जैसी फिल्मों में अभिनय और निर्देशन किया, जो भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर मानी जाती हैं।  

मनोज कुमार ने भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उनकी फिल्मों ने समाज में गहरी छाप छोड़ी। 

उनकी मृत्यु से फिल्म जगत में एक युग का अंत हो गया है. मनोज कुमार हमेशा अपने योगदान के लिए याद किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twelve + 8 =

Related Articles

Back to top button