एसजीपीजीआई के नाम पर नकली कोविड जांच का खेल
लखनऊ. राजधानी स्थित डॉ संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड 19 की नकली जांच कराने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के मुताबिक संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में भर्ती होने वाले मरीजों की नकली कोविड-19 की जांच तैयार करने का मामला प्रशासन के संज्ञान में आया है। गरीब और लाचार मरीजों को जो कि पीजीआई के आसपास होटल और गेस्ट हाउस मे रुकते हैं, उन्हें कम दर पर कोविड-19 की तुरंत जांच कराने का आश्वासन देकर उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं और पीजीआई की रिपोर्ट जैसी हूबहू रिपोर्ट उनको दी जा रही हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है।
https://mediaswaraj.com/sgpgi-lucknow-nursing-staff-raised-question-on-ppe-kits/
इस संबंध में प्रोफेसर एस पी अम्बेश, चेयरमैन, सिक्योरिटी कमेटी द्वारा पीजीआई थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। संस्थान के एमआईसीयू वार्ड में भर्ती होने आए एक रोगी की कोविड 19 जांच के संदेहास्पद होने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने पूरा वाकया बयान किया।
वहीं, जिसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई गई है , वह अभी फरार हैं। पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।