स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद का बड़ा बयान- कहा खुश हूं लेकिन धर्म की हो रही अवहेलना

वाराणसी. स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने मीडिया स्‍वराज से विशेष बातचीत में बताया कि सनातन धर्म में मंदिर निर्माण की क्‍या प्रक्रिया है। आपको बता दें कि वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्‍या में राम मंदिर की आधारशिला रख रहे हैं। इसी पर स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने विशेष बातचीत में बताया कि आज अयोध्‍या में मंदिर निर्माण कार्य आरंभ हो रहा है। भगवान श्री राम का भक्‍त होने के नाते हमें इस बात की प्रसन्‍नता है। लेकिन प्रसन्‍नता के साथ साथ इस बात का दुख भी है कि भगवान श्री राम जिन मर्यादाओं और धर्म का अनुसरण करते आए हैं, उन्‍हें कहीं न कहीं परे धकेला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button