पाँच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम का एलान हो सकता है आज
उत्तर प्रदेश के चुनाव अन्य राज्यों के बाद कराने का सुझाव
चुनाव आयोग पाँच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम का एलान आज कर सकता है।पंजाब,उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड,मणिपुर,और गोवा में होने हैं चुनाव।मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने आज शनिवार को तीसरे पहर प्रेस कांफ्रेंस बुलायी है।मुख्य चुनाव आयुक्त 5 राज्यों में चुनाव तिथियों की घोषणा करेंगे।इसी घोषणा में आज चुनावी रैलियों और कोविड प्रोटोकाल नियमो के पालन का भी ऐलान होगा।
इसके बाद से ही सभी संबंधित राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
समझा जाता है कि आयोग सरकार के इशारे का इंतज़ार कर रहा था। सरकार आख़िरी वक्त पर तमाम उद्घाटन, शिलान्यास और घोषणा करती और इनके लिए सरकारी खर्च से विज्ञापन दिए जाते हैं। चुनाव घोषणा के बाद आचार संहिता लग जाने से यह सब नहीं हो पाता।
पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखटें हुए उत्तर प्रदेश में चुनाव स्थगित करने की सलाह दी थी।
इसके अलावा कुछ लोगों ने चुनाव आयोग को यह भी सुझाव दिया है कि अन्य राज्यों के चुनाव पहले करा लिए जाएँ और उत्तर प्रदेश चुनाव कच्छ हफ़्ते बाद, क्योंकि यहाँ विधान सभा का कार्यकाल 15 मई तक है।