डॉ. सूर्यकान्त एम्स पटना में सदस्य नामित

डॉ. सूर्यकान्त
डॉ. सूर्यकान्त

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एम्स पटना की (Institutional Body) संस्थागत समिति का सदस्य नामित किया गया है।

एम्स पटना के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने डॉ. सूर्यकान्त को बधाई देते हुए एम्स पटना को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपेक्षा की है।

केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (ड.) बिपिन पुरी ने भी उन्हें बधाई देते हुए केजीएमयू के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

ज्ञात रहे कि वे वर्तमान में इन्डियन कालेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एवं एप्लाइड इम्यूनोलोजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

वे रेस्पाइरेटरी मेडिसिन से सम्बंधित दो राष्ट्रीय संस्थाओं इन्डियन चेस्ट सोसाइटी तथा नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके है।

इसके साथ ही वे इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के विज्ञान सेक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके है।

डॉ. सूर्यकान्त को अब तक 100 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

उनके नाम 16 चिकित्सकीय पुस्तकें एवं 2 यूएस पेटेन्ट्स भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nine − one =

Related Articles

Back to top button